DevBhoomi Insider Desk • Fri, 18 Feb 2022 3:26 pm IST
मनोरंजन
करोड़ से नीचे आया राजकुमार और भूमि की फिल्म का कलेक्शन
फिल्म ‘स्त्री’ के बाद से बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट फिल्म की तलाश कर रहे अभिनेता राजकुमार राव की बड़े परदे से ये आस पूरी होती नहीं दिख रही है । आपको बता दें की बीते हफ्ते रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बधाई दो’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 12.60 करोड़ रुपये पर आकर अटक गया है। वहीं फिल्म ने वैलेंटाइंस डे पर थोड़ा जोर मारा था लेकिन फिल्म का विषय आयुष्मान खुराना की उस बात को सही साबित कर रहा है कि फिल्में सिनेमाघरों में अब वही चलेंगी जिन्हें देखने पूरी फैमिली आएगी।दरअसल फिल्म ‘बधाई दो’ समलैंगिकता के प्रति सामाजिक नजरिये को बदलने के लिए चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सिनेमाई प्रयासों की नई कड़ी है और देश के अधिकतर छोटे शहरों में फिल्मी दर्शकों ने इसे पूरी तरह नकार दिया है।ताज़ा जानकारी के अनुसार फिल्म ‘बधाई दो’ राजकुमार राव की पहले हफ्ते में 10 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाली फिल्मों में शामिल रहीं ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘न्यूटन’ के करीब पहुंच गई है। फिल्म की लागत के हिसाब से ये फिल्म राजकुमार राव की एक और फ्लॉप फिल्म का तमगा पाने की तरफ आगे बढ़ रही है। कहा जा रहा है की अगर ये फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में पहुंची तो कोरोना संक्रमण काल के पहले राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो चुकी छह फिल्मों में एक और फिल्म जुड़ जाएगी।