Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 3:49 pm IST


प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी क्षतिग्रस्त


बागेश्वर (काफलीगैर): आपदा के समय अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के पास प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी भरभराकर कर गिर गई। विद्यालय के समीप ही एसबीआई बैंक होने के चलते सड़क पर हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है। दीवार टूटने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और अभिवावक क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दे चुके हैं। उसके बाद भी बजट नहीं मिलने से क्षतिग्रस्त दीवार अध्यनरत छोटे नौनिहालों लिए खतरे का सबब बना हुआ है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, बलवंत सिंह, राजन सिंह, भूपेंद्र नगरकोटी,दिनेश सिंह ने जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने शीघ्र हादसे की आशंका को रोकने के लिए बजट जारी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।