Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 12:30 pm IST


उत्तराखंड : CBSE पैटर्न में दो विद्यालयों को संचालित करेगी सरकार


उत्तराखंड सरकार सूबे के प्रत्येक विकासखंड में सीबीएसई पैटर्न में दो विद्यालयों को संचालित करने जा रही है. इसी योजना के तहत आज खटीमा विकासखंड में भी थारू राजकीय इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में संचालित करने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसका उद्घाटन किया. उद्घाटन अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुवल रूप से इस कार्यक्रम में जुड़े.

सीएम धामी ने की सराहना : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की. उन्होंने इसे प्रदेश भर में निर्धन वर्ग के बच्चों को भी अंग्रेजी शिक्षा के सपने को सच करने वाला बताया. शिक्षा मंत्री ने इस दौरान गौरा देवी हरेला पखवाड़ा का भी शुभारंभ करते हुए इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया.

शिक्षा मंत्री ने जताया सीएम का आभार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री का निर्धन लोगों के बच्चों को सरकारी विद्यालय के माध्यम से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करवाने के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश भर में अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जाने पर आभार व्यक्त किया. मीडिया से रूबरू होते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति चाहता है कि उसका बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करे. प्रदेश सरकार ने निर्धन वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए प्रत्येक विकासखंड में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन का फैसला किया है.