Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jan 2025 11:39 am IST


सीएम धामी ने संभाला बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार का मोर्चा, कांग्रेस पर जमकर बरसे


टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड निकाय चुनावों की जंग तेज हो गई है, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मुनि की रेती नगर पालिका परिषद् से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती बीना जोशी और तपोवन नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी विनीता बिष्ट के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया और उनके लिए वोट मांगे. इस दौरान सीएम धामी कांग्रसे पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने कांग्रेस को विकास में बाधक बताया.

सीएम धामी ने कहा एक तरफ बीजेपी है जो प्रदेश के समग्र विकास का काम कर रही है, दूसरी ओर कांग्रेस है जो विकास कार्यों में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, बीजेपी की जनकल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालने का काम करती है. सीएम धामी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि क्या आप इस बात से दुखी है कि प्रदेश में विकास की 2 लाख करोड़ की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस इस बात से दुखी है कि बीजेपी सरकार ने नकल माफियाओं पर नकेल कसी है. उन्होंने बुजुर्ग पेंशन और अयोध्या का भी जिक्र किया.

ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी-सीएम धामी: सीएम धामी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी. सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी अगर जीत भी जाते हैं तो ये कहकर जनता का काम नहीं करेंगे कि ना प्रदेश में उनकी सरकार है ना केंद्र में. उन्होंने कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों को विकास के बाधक बताया.

कांग्रेस ने सनातन धर्म को बदनाम किया-सीएम धामी: मुनि की रेती में जनसभा के बीच सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रषटाचार और सनातन धर्म को अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधियों के साथ मिलकर हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं. बता दें उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं 25 जनवरी को मतगणना का दिन है. इन चुनावों के जरिए जनता अपने इलाके के विकास के लिए छोटी सरकार का चयन करने वाली है.