Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 26 Dec 2022 10:00 pm IST

राजनीति

तेलंगाना सीएम को झटका, हाईकोर्ट ने CBI को ट्रांसफर किया पोचगेट मामला


हैदराबाद: तेलंगाना उच्‍च न्‍यायालय ने पोचगेट मामला केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) को ट्रांसफर कर दिया है। इसे मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दरअसल, पोचगेट मामले में सत्तारूढ़ बीआरएस के चार विधायक और कुछ व्यक्तियों को बीजेपी से जोड़ने के प्रयास करने के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि इसके लिए इन विधायकों को बड़ी राशि का लालच दिया जा रहा है। हाईकोर्ट ने सियासी रूप से संवेदनशील मामले की जांच कर रहे राज्य सरकार के विशेष जांच दल (SIT) को भी भंग कर दिया है।

साइबराबाद पुलिस ने किया था ये दावा

एसआइटी ने कहा है कि वह उच्‍च न्‍यायालय के आदेश को चुनौती देगी। यह निर्णय तेलंगाना के मोइनाबाद में एक फार्म हाउस पर छापा मारने के दो महीने बाद आया है। साइबराबाद पुलिस ने चार विधायकों को 100 करोड़ रुपये में खरीदकर सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार को गिराने की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया था।