Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 3:54 pm IST

जन-समस्या

पहाड़ की थमती सांसों को मिली ‘ऑक्सीजन’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल माध्यम से पिथौरागढ़ के सीएचसी धारचूला में 200 एलपीएम और चंपावत के टनकपुर उप जिला अस्पताल में 500 एलपीएम और लोहाघाट उप जिला अस्पताल में स्थापित 167 एलपीएम के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। संयंत्र के स्थापित होने से मरीजों को ऑक्सीजन के अभाव में हायर सेंटर रेफर नहीं करना पड़ेगा, जिससे जनता को आसानी से समय पर इलाज मिलेगा। एनएचपीसी लिमिटेड की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत सीएचसी धारचूला में बने 200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी और धौलीगंगा पावर स्टेशन के महाप्रबंधक-प्रभारी प्रीत पाल सिंह विल्ख ने संयुक्त रुप से फीता काटकर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया। धामी ने कहा कि इस प्लांट से नेपाल- भारत के आसपास के क्षेत्र के सभी लोग लाभान्वित होंगे। भाजयुमो महामंत्री राजेंद्र नेगी और व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने कहा कि प्लांट लगने से लोगों को मेडिकल इमरजेंसी में राहत मिलेगी। पावर स्टेशन महाप्रबंधक प्रभारी प्रीत पाल सिंह ने कहा एनएचपीसी ने सीएसआर के अंतर्गत क्षेत्र के विकास एवं जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सीएचसी प्रभारी डॉ. एमके जायसवाल ने एनएचपीसी प्रबंधन का आभार जताया।