Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 7:00 pm IST

नेशनल

अब साइबर ठगों ने पैसे ऐंठने का निकाला नया तरीका, अनजान नंबर से वीडियो कॉल कर....


आजकल लुभावने ऑफर के चक्कर में पड़कर या अपरिचित से दोस्ती करके कुछ लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसते जा रहे हैं। 

दरअसल, साइबर ठगों ने अपना तरीका बदल दिया है। इस समय वीडियो कॉल, किरायेदार और ओटीपी साझा करके ठगी की घटनाओं को साइबर अपराधी अंजाम दे रहे हैं। व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल को उठाते ही साइबर अपराधियों का काम शुरू होता है। जबकि किरायेदार, सैन्यकर्मी बनकर भी ठगी कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की दर्जनों घटनाएं साइबर सेल में पहुंची हैं। 

लगातार मिल रहीं शिकायतों अधिकतर मामलों में पीड़ितों का पैसा बैंक खाते में होल्ड कराते हुए रकम वापस कराई गई। वहीं कुछ मामलों में साइबर अपराधियों की तलाश जारी है। 

साइबर सेल प्रभारी ने चेताते हुए बताया कि, व्हाट्सएप पर आपका अश्लील वीडियो बनाकर ठग गूगल पे, पेटीएम य अन्य माध्यम पर पैसों की मांग करते हैं। पैसे न देने पर वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं। अगर आपने गलती से पैसे दे दिया तो आपसे और पैसे की मांग करेंगे।