Read in App


• Wed, 3 Apr 2024 4:22 pm IST


उत्तराखंड के एक और गांव में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का ऐलान


चंपावत : बदहाल सड़क पर वर्षों से डामरीकरण ना होने से खफा विकासखंड बाराकोट के बंतोली के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्राम प्रधान नारायण सिंह फत्र्याल के नेतृत्व में गांव के युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चोंं ने मरोड़ाखान-बंतोली सड़क मार्ग में डामरीकरण न होने पर गहरी नाराजगी जताई है।ग्रामीणों का कहना है कि करीब 10 साल पूर्व ढाई किमी सड़क का निर्माण किया गया था। तब से यह सड़क बदहाल पड़ी हुई है। ग्राम प्रधान ने कहा कि लंबे समय से बदहाल सड़क पर डामरीकरण को लेकर शासन प्रशासन से लेकर जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम प्रधान ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से लगातार हो रही उपेक्षा से ग्रामीण आहत हैं, उन्होंने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है।