Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 2:54 pm IST


20 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम, आज शीतकाल के लिए बंद होंगे कपाट


बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल में छह माह के लिए आज 20 नवंबर को शाम 6.45 बजे विधि-विधान से बंद कर दिए जाएंगे. शीतकाल में भगवान बदरीनाथ की पूजाएं पांडुकेश्वर और जोशीमठ में संपन्न होगी. कपाट बंद होने से पहले पूरे मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. पूरा धाम गेंदा, गुलाब और कमल के फूलों से महक रहा है. बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुक्रवार शाम से शुरू हो गई है. सुबह छह बजे भगवान बदरीनाथ की अभिषेक पूजा होगी. इसके बाद सुबह आठ बजे बाल भोग लगाया जाएगा और दोपहर में साढ़े बारह बजे भोग लगाया जाएगा. आज शाम चार बजे माता लक्ष्मी को बदरीश पंचायत (बदरीनाथ गर्भगृह) में स्थापित किया जाएगा और गर्भगृह से गरुड़ जी, उद्घव जी और कुबेर जी को बदरीश पंचायत से बाहर लाया जाएगा. सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करने के बाद शाम 6.45 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.