Read in App


• Fri, 28 May 2021 6:35 pm IST


कोरोनाकाल में भी भी फैलेगी फूलों की खुशबू, जानिए कितने हेक्टयर में बनेगा ट्यूलिप गार्डन


पिथौरागढ़-कोरोना के कहर के बीच मोस्टामानो से सटे मड खड़ायत में ट्यूलिप गार्डन निर्माण की कवायद तेज हो गई है। इसी मानसून काल में स्थानीय पौध, झाडी व लताओं का रोपण का काम शुरू होगा।अक्तूबर में पहले चरण के लिए ट्यूलिप बल्ब लगाए जाएंगे। सीएम ने मुनस्यारी के ट्यूलिप गार्डन में खिले फूलों की फोटो सोशल मीडिया में साझा करने के साथ वन विभाग को मोस्टामानो ट्यूलिप गार्डन निर्माण का काम तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं।मड़ खड़ायत में देश का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाने का सपना पूर्व काबीना मंत्री स्व. प्रकाश पंत ने देखा था।