Read in App


• Tue, 26 Jan 2021 3:32 pm IST


उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन में आई तेजी


उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण का बढ़ने लगा है। सोमवार को टीकाकरण के लिए बनाए गए 58 केंद्रों पर 4032 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। प्रदेश में टीकाकरण अभियान के तहत यह एक दिन में टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सर्वाधिक संख्या है। अब तक सरकारी व निजी अस्पतालों में तैनात 14 हजार 546 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। शेष स्वास्थ्य कॢमयों को भी आने वाले दिनों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत बीती 16 जनवरी को हुई थी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। अब तक छह दिन टीकाकरण हो चुका है। सोमवार को देहरादून में सबसे अधिक 13 सेंटरों पर टीकाकरण हुआ। वहीं हरिद्वार में नौ, नैनीताल में छह, ऊधमसिंह नगर व रुद्रप्रयाग में चार-चार सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 

कहां-कितना टीकाकरण

देहरादून-857

हरिद्वार-507

नैनीताल-488

रुद्रप्रयाग-359

चमोली-272

पिथौरागढ़-230

उत्तरकाशी-220

ऊधमसिंहनगर-218

चंपावत-195

टिहरी-192

अल्मोड़ा-178

पौड़ी-17

बागेश्वर-19