Read in App


• Tue, 26 Dec 2023 4:30 pm IST


प्राइवेट पार्किग बना चंपावत रोडवेज बस स्टेशन


चंपावत। रोडवेज बस स्टेशन प्राइवेट वाहनों का पार्किग बन गया है। बस स्टेशन पर रोडवेज बस कम और प्राइवेट वाहन अधिक खड़े रहते हैं। इस कारण यात्रियों को दिक्कतें होती हैं। स्टेशन से एकमात्र बस नैनीताल के लिए चलती है। शेष समय में रोडवेज बस स्टेशन पर प्राइवेट वाहनों का कब्जा रहता है।रोडवेज की ओर से बस स्टेशन के दोनों गेटों पर पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है लेकिन बस स्टेशन में निजी वाहनों के पार्क करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नागरिकों और विभिन्न संगठनों की शिकायत के बाद भी रोडवेज प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत सीएम कैंप कार्यालय और सीएम पोर्टल में भी की गई है। अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है। इस संबंध में रोडवेज के एआरएम नरेंद्र गौतम का कहना है कि बस स्टेशन में प्राइवेट वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए पीआरडी जवानों की तैनाती की गई है।