Read in App


• Fri, 13 Sep 2024 4:24 pm IST


उद्यान तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी के निर्देश- "पैकेज के रूप में दें किसानों को योजना का लाभ"


बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने उद्यान तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसानों को योजना का लाभ पैकेज के रूप में दें। इससे उनकी आर्थिकी मजबूत होगी। जिले में मशरूम उत्पादन में बेहतर काम हो रहा है। उन्होंने डिंगरी मशरूम उत्पादन पर जोर दिया। कृषि और उद्यान विभाग, मेडिसन एवं एरोमेटिक प्लांट पर भी काम करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना से किसानों को लाभान्वित किया जाए। इस योजना के तहत सरकार द्वारा अनेक कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। फार्म मशीनरी बैंक योजना से किसानों को तेजी से जोड़ने के भी निर्देश दिए।