Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 4:06 pm IST


सुरगंगा कलानिधि सम्मान से नवाजे गए शिवजनी


विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय की ओर से आयोजित सुरगंगा संगीतोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। लोक कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए विद्यालय की ओर से शिवजनी को सुरगंगा कलानिधि सम्मान से नवाजा गया।नई टिहरी पीजी कॉलेज सभागार में संगीतोत्सव का मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली ने शुभारंभ किया। उपाध्याय ने कहा कि संगीत मानसिक मनोबल बढ़ाता है, जिससे कार्य करने के प्रति इच्छा उत्पन्न होती है। विद्यालय के निदेशक डा. विकास फोंदणी ने सालभर के क्रिया-कलापों से अवगत कराया। सुरगंगा कलानिधि सम्मान से नवाजे गए ढोल वादक शिवजनी ने कहा कि उन्होंने स्व. इंद्रमणि बडोनी के साथ मिलकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में केदार नृत्य की प्रस्तुति दी थी। कहा कि टिहरी की परंपरा और संगीत पहले से ही बेहतर रहा है। अब नई पीढ़ी के कलाकारों को भी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पहल करनी चाहिए। इससे पहले छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य, गढ़वाली, जौनसारी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर डा. कुलदीप रावत, डा. सुमन गुसाईं, महिपाल नेगी, हिमानी सिलोड़ी, सुमित्रा फोंदणी, महादेव मैठाणी आदि मौजूद रहे।