Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Aug 2022 11:30 am IST


जानिए उत्तरकाशी का युवक अग्निवीर की बजाए कैसे बन गया गंगा में छलांक लगाने वाला आरोपी ?


उत्तरकाशी / पौड़ी : पुलिस हिरासत से फरार उत्तरकाशी के युवक के गंगा में छलांग लगाने के मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने आखिरकार अपने हथियार डाल दिए। मामले में थाना पुलिस की लापरवाही कि बात सामने आने के बाद एसएसपी पौड़ी ने घटना की जांच के लिए एएसपी शेखर सुयाल की अगुवाई में जांच टीम गठित कर दी है। वहीं एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवक की तलाश कर रही है।बीते सोमवार को तपोवन चौकी पुलिस को क्षेत्र के एक होटल में काम मांगने आए एक संदिग्ध युवक की सूचना मिली। युवक के पास एक प्लास्टिक का कट्टा था, जिसमें कुछ सिक्के, रुपये और अन्य सामान था। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची तपोवन पुलिस को युवक ने बताया कि वह सिक्के और रुपये स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के दानपात्र से चोरी कर लाया है।युवक ने पुलिस को बताया कि वह कोटद्वार में अग्निवीर परीक्षा देने आया था। युवक ने लक्ष्मणझूला पुलिस को बताया कि उसका नाम केदार सिंह भंडारी है। युवक उत्तरकाशी के धौंतरी पोस्ट ऑफिस चुनेर गांव का निवासी है। परमार्थ निकेतन आश्रम प्रबंधन से मामले में तहरीर न मिलने के चलते पुलिस ने युवक को एलआईयू भवन के पास स्थित नए भवन में एक सिपाही की हिरासत में छोड़ दिया। रात को युवक लघु शंका का बहाना बनाकर बाहर निकला और लक्ष्मणझूला की ओर दौड़ लगा दी। पुलिस जब तक युवक को पकड़ पाती तब तक उसने लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में छलांग लगा दी।