Read in App


• Sat, 2 Mar 2024 10:53 am IST


उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी का निरंतर हो रहा विस्तार, अब इस रुट पर नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी .....


रेल मंत्रालय ने टनकपुर-देहरादून के बीच नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से ट्रेन संचालित करने का अनुरोध किया था।ट्रेन संचालन की मंजूरी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। कहा, पूर्व में उनके द्वारा रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के मध्य रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया गया था। इस नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

ये रहेगा शेड्यूल- ट्रेन हर सप्ताह शनिवार को टनकपुर से शाम 7.40 बजे चलेगी जो रविवार की सुबह 7.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। देहरादून से टनकपुर के मध्य बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, नजीमाबाद, लक्सर हरिद्वार ट्रेन के कामर्शियल स्टॉपेज होंगे। रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।