Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Feb 2022 1:41 pm IST


124 कोरोना संक्रमित मिले


अल्मोड़ा/बागेश्वर। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बृहस्पतिवार को 124 कोरोना संक्रमित मिले। अल्मोड़ा में 95 तो बागेश्वर में 29 मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बावजूद इसके लोग कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को हवालबाग ब्लॉक में 18, ताकुला में 12, ताड़ीखेत में 11, द्वाराहाट में 22, धौलादेवी में दो, चौखुटिया में 23, सल्ट में छह, रानीखेत में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। अल्मोड़ा जिले में अब कुल 634 सक्रिय केस हैं। वहीं, जिला अस्पताल की ओपीडी में बृहस्पतिवार को 107 और महिला अस्पताल में 35 लोग पहुंचे। वहीं, जिला संग्रहालय में लोगों को कोरोना की पहली डोज और प्रिकाशन डोज भी लगाई गई। इधर, बागेश्वर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 29 मामले आए और 103 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 275 रह गई है। चार का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। 271 होम आइसोलेशन में हैं। जिले से जांच के लिए 261 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं।