Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 11:23 am IST


महिलाओं ने सीखा मशरूम उत्पादन


विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम पंचायत नाल्ड में आयोजित दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े 20 स्वयं सहायता समूहों की 46 महिला सदस्यों ने मशरूम उत्पादन की जानकारी ली। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनील राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में परंपरागत तरीकों से कई लोग खेती कर रहे हैं, जो अब प्रशिक्षण उपरांत नए कौशल के साथ कार्य को स्वरोजगार में अपनाकर अपनी आजीविका में वृद्धि कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक प्रमोद कुमार व नव नियुक्त निदेशक हृदय कमल ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षण समन्वयक जगत सिंह राणा व नैना राणा ने प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार मिशन के ब्लाक मिशन प्रबंधक सतीश नौटियाल, आशीष चौहान, विपिन रावत आदि मौजूद रहे।