Read in App


• Thu, 15 Apr 2021 11:20 am IST


अलकनंदा में स्नान करने गया एक व्यक्ति टापू पर फंसा


पौड़ी-बैसाखी पर्व पर बुधवार को जगह-जगह से लोग नदी में स्नान करने आए थे। इसी दौरान श्रीनगर जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छोड़े जाने से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया और जाखणी के नीचे अलकनंदा नदी के टापू पर एक व्यक्ति फंस गया। सूचना पर पहुंची कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से टापू पर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई बलदेव कंडियाल ने बताया कि पूर्वाह्न लगभग 11 बजे जाखणी के नीचे रुद्रप्रयाग जिले का घेंघड़खाल निवासी श्यामू अलकनंदा में स्नान करने गया था। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना से अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से जल स्तर बढ़ गया और श्यामू नदी के बीच टापू पर वह फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने इसके बारे में एसडीआरएफ को जानाकरी दी और खुद राहत उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गई। लगातार जल स्तर बढ़ने की वजह से एसडीआरएफ का इंतजार करने के बजाय पुलिस ने स्वयं पानी में उतरने का निर्णय लिया। रस्से की मदद से पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग उक्त व्यक्ति तक पहुंचे। इसके बाद बचाव दल उसको रस्सों के सहारे नदी किनारे ले आया और उसकी जान बच गई।