Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 6:30 am IST


दाम बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पेट्रोल पंप पर लगी भीड़


डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ने की आशंका के मद्देनजर किसान डीजल को स्टोर करने में जुट गए हैं। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर ड्रम लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं, शहरों में पेट्रोल और डीजल लेने के लिए पंप पर मारामारी मची हुई है। 

ट्रोल और डीजल को लेकर मारामारी मच गई

चुनाव आचार संहिता के चलते दो माह से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं हो पाई है। वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण कच्चे तेल के दाम रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने मूल्य वृद्धि के लिए दबाव बनाया हुआ है। मतदान समाप्त होने के साथ ही मूल्य बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल को लेकर मारामारी मच गई है।