Read in App


• Fri, 29 Sep 2023 10:48 am IST


अनंत चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओं ने मोह लिया मन, 11 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू


अनंत चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओं ने मन मोह लिया. मां चामुंडा की शोभायात्रा और रामलीला ध्वज शोभायात्रा में पूरा काशीपुर शहर उमड़ पड़ा. इसके साथ ही 150 साल पुरानी रामलीला का झंडा रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला मैदान में लग गया है. आगामी 11 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू हो जायेगा. आपको बताते चलें कि गत अनेक वर्षों से अनंत चतुर्दशी के दिन काशीपुर में निकाली जाने वाली शोभायात्राओं का आयोजन एक बार फिर धूमधाम के साथ किया गया. इस मौके पर मां चामुंडा देवी की शहर में शोभायात्रा निकाली गई. मोहल्ला लाहौरियान स्थित श्री गीता भवन में हवन होने के बाद यहां से चामुंडा देवी की ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई. इसमें मां चामुंडा देवी की अखंड ज्योति का डोला था. शोभायात्रा में मां के भक्त झूमते गाते चल रहे थे. यह शोभायात्रा पिछले 65 वर्षों से अनंत चतुदर्शी के दिन निकाली जाती रही है.