देहरादून। साइबर अपराधियों ने मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक युवती से 93 हजार रुपये ठग लिए। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाईं ने बताया कि धर्मपुर छेत्र निवासी एक युवती ने एक प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि पिछले माह एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताकर रोजगार देने से सम्बंधित बातचीत की। ठग ने युवती से कहा कि 10 दिन के भीतर 14 सौ फार्म भरने का कार्य करना है। आरोपी ने एग्रीमेंट भी भेज दिया कि टारगेट पूरा नहीं होने पर 71000 रुपये पेनाल्टी देनी होगी। टारगेट पूरा नहीं होने पर एक युवक ने मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। रिपोर्ट से बचने के लिए युवती ने 61000 रुपये भेज भी दिए। आरोप है कि फिर कुछ दिन बाद इसी तरफ के फोन आने लगे। तब उसे ठगी का एहसास हुआ।