देहरादून से अपने गांव दवा लेकर लौट रहे दारोगा पुष्पेंद्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. बुधवार को पुष्पेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. उसके बाद कनखल घाट पर दरोगा के साथियों ने शस्त्र झुकाकर उन्हें अंतिम सलामी दी. जिसके बाद परिवार वालों ने पुष्पेंद्र का अंतिम संस्कार किया.कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी बाबूराम का 30 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र जनपद पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात था. दरोगा पुष्पेंद्र की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. वह अपने रिश्तेदार मोहित के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए देहरादून गया था, लेकिन, मंगलवार को लौटते समय उनकी बाइक को पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिससे पुष्पेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका रिश्तेदार अमित गंभीर रूप से घायल हो गया.