उत्तराखंड में समय-समय पर जल जंगल जमीन बचाने के लिए आंदोलन होते रहे हैं. सुंदरलाल बहुगुणा, चंडी प्रसाद भट्ट, गौरा देवी, जगत सिंह जंगली और कल्याण सिंह रावत जैसे पर्यावरणविद भी उत्तराखंड में हुए हैं. एक बार फिर उत्तराखंड में जंगल बचाने की कवायद शुरू हुई है. इस बार फिर चमोली जिले के लोगों ने जंगलों को आग से बचाने की शपथ ली है.उत्तराखंड के चमोली जिले के भदुदा गांव में सोमवार को जंगल की आग पर काबू पाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू हुआ. इसमें निवासियों ने अपने पूज्य देवताओं की शपथ ली कि वे जंगलों में आग नहीं लगने देंगे. ग्राम प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में, निवासियों ने भदुदा से गुडम गांव तक यात्रा की. यात्रा के दौरान जंगल की आग को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद किया गया.