चंपावत-उत्तराखंड के चंपावत में ऐतिहासिक पूर्णागिरि मेला मंगलवार से शुरू हो गया है। मां के जयकारों के बीच प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने ठुलीगाड़ प्रवेश द्वार पर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। 30 अप्रैल तक चलने वाले मेले के पहले दिन करीब 15 हजार भक्तों ने देवी मां के दर्शन किए। बंशीधर भगत ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सरकार की ओर से यहां और बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएंगी।