चंदवंशी युवराज नरेंद्र चंद सिंह ने की कदली वृक्षों की पूजा
नंदादेवी मेले में तीसरे दिन दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
संवाद न्यूज एजेंसी
अल्मोड़ा। नंदादेवी मंदिर परिसर में मेले के तीसरे दिन सोमवार को कदली वृक्षों को विधि-विधान से नगर के विभिन्न बाजारों से होते हुए नंदादेवी मंदिर परिसर में लाया गया। चंदवंशी युवराज नरेंद्र चंद सिंह ने कदली वृक्षों की पूजा अर्चना की। मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर देर रात्रि में उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। 14 सितंबर को अष्टमी के दिन रात्रि में तांत्रिक पूजा होगी।