Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 3:30 pm IST


औली में होटल हाउसफुल, नैनीताल में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा पुलिस-प्रशासन


चमोली/नैनीताल :  उत्‍तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्‍व प्रसिद्ध हिल स्‍टेशन औली में नए साल व क्रिसमस के जश्न के लिए होटल हाउसफुल हो गए हैं।भले ही चीन में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी हो, लेकिन हिल स्टेशन में फिलहाल इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। इसके चलते जोशीमठ के अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र औली में नए साल और क्रिसमस के लिए तैयारी पूरी हो गई है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक कमल किशोर डिमरी ने बताया कि 25 दिसंबर क्रिसमस और नए साल के पहले दिन के जश्न के लिए पूरी तरह से हाउसफुल हो गया है।बताया कि औली रिसार्ट में लगभग 50 कमरे क्लाउड एंड हिल में 10 कमरे और ईको रिसार्ट हट्स भी पूरी तरह से भर गए हैं। कहा कि पिछले 10 दिनों में नाममात्र की बुकिंग ही कैंसिल हुई है, लेकिन कैंसिल होते ही नई बुकिंग आ गई है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।वहीं क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते प्रशासन और पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। पर्यटकों की सुरक्षा व यातायात सुचारू रखने को लेकर अतिरिक्त पीएसी और पुलिस फोर्स मंगा लिया गया है। क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर मालरोड में डीजे रात दस बजे तक ही बजाया जा सकेगा।