कोरोना के साथ-साथ साइबर ठग भी जनता के लिए चुनौती बन गए हैं। मंगलवार को साइबर ठगों ने 12 व्यक्तियों से 23 लाख, 66 हजार रुपये की ठगी कर दी। साइबर थाने में सभी मामलों में दर्ज किया गया है। 12 में से आठ मामलों में पुलिस ने आर्थिक अपराध की धारा लगाई है। इंदर रोड निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर खुद को इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताया।
ठग ने पूर्व में की गई इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान व पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर फर्जी दस्तावेज भेजकर कुल 13 लाख, 54 हजार रुपये की ठगी कर दी। वहीं मातावाला बाग निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर बेड बेचने का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क करने पर ठग ने क्यूआर कोड स्कैन करवाकर खाते से 89 हजार रुपये ठग लिए।