Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 11:00 am IST

जन-समस्या

घटिया निर्माण कार्य की जांच के लिए आंदोलन जारी;


रुद्रप्रयाग: ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर शेरसी में आंदोलनकारियों का धरना जारी रहा। इस मौके पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया गया। कहना है कि जब तक मांगपूर्ति नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले पूर्व जिपं सदस्य राजाराम सेमवाल के नेतृत्व में आंदोलरत ग्रामीणों का कहना है कि वे ऑलवेदर रोड परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से कार्यदायी संस्था द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया गया है, उससे ग्रामीणों की परिसंपत्तियों को नुकसान हुआ है। एनएच व कार्यदायी संस्था को अवगत कराने के बाद भी अभी तक स्थिति जस की तस है।