Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 17 Oct 2021 9:06 am IST


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से कलियर में की चादर पोशी


हरिद्वार। राज्य की खुशहाली व कोरोना मुक्ति की कामना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की और से दरगाह कलियर शरीफ में उर्स के दौरान चादरपोशी के लिए कलियर शरीफ के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दसी एवं भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम, मुकेश गौतम, शाहनवाज सलमानी, प्रधान गुलाम साबिर, मुकेश गौतम के प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंपी। सज्जादानशीं शाह अली एजाज साबरी कुद्ृद्सी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकता व भाईचारे सौहार्द की मिसाल को बनाए रखने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। दरगाह कलियर शरीफ मकदूम अली अहमद साबरी चादर और फूल पेश करना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रासंगिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देश दुनिया में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे रहे हैं। मनोज गौतम व शाहनवाज सलमानी ने कहा कि कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सभी धर्म समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से पूजा अर्चना व दुआएं मांगते हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ही दरगाह कलियर शरीफ में दुआओं के साथ चादरपोशी की।