मैंने इशारा ना समझ पाने का नाटक किया: कास्टिंग काउच को लेकर मिनिषा लांबा
अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने कास्टिंग काउच झेलने को लेकर कहा है, "ऐसा कभी प्रत्याशित रूप से नहीं हुआ लेकिन जब भी हुआ...मैंने उनकी बात ना समझ पाने का नाटक किया।" मिनिषा ने आगे कहा, "किसी भी इंडस्ट्री में जहां पुरुष हैं...उनमें से बहुत लोग ऐसा करने की कोशिश करेंगे। यह इंडस्ट्री अलग नहीं है।"