उत्तरकाशी: अस्सी गंगा घाटी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर रविवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। वहान में चालक समेत तीन लोग सवार थे। जिसमें तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भंकोली और अगोड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। बता दें, शांतिलाल (45) पुत्र बालम लाल, निवासी ग्राम भंकोली, जसपाल सिंह (35) पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र, निवासी भंकोली तथा चालक बृजमोहन लाल (39) पुत्र सूरज लाल, निवासी अगोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आए।