Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 May 2022 11:00 pm IST

मनोरंजन

सीक्रेट शादी करने की खबरों पर Jasmin Bhasin को आया गुस्सा


बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाई रहती हैं. जैस्मिन भसीन ने कुछ दिनों पहले एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में जैस्मिन दुल्हन के लिबास में पोज देती नजर आई थीं. ऐसे में उनकी इन तस्वीरों को कई मीडिया पोर्टल्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया. अफवाह उड़ने लगी कि जैस्मिन भसीन ने सीक्रेट शादी कर ली है. अब इन अफवाहों को खुद जैस्मिन भसीन ने खारिज किया है. साथ ही उन्होंने मीडिया पोर्टल्स को फटकार भी लगाई है.अपनी सीक्रेट शादी की अफवाह उड़ाने वालों को जैस्मिन भसीन ने जमकर लताड़ा. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लम्बी पोस्ट लिखी और कहा कि वह जब भी शादी करेंगी, धूमधाम से करेंगी, चोरी से नहीं. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Instagram) ने लिखा, "उन सभी पोर्टल्स के लिए जो मेरी फोटोज को शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि ये जैस्मिन की सीक्रेट शादी की तस्वीरें हैं. मेरे प्यारे दोस्तों, जब भी जिंदगी में शादी करूंगी, धूमधाम से करूंगी. आपको भी इनवाइट करूंगी, चोरी-चोरी नहीं करूंगी."