Read in App


• Thu, 20 May 2021 2:36 pm IST


ब्लैक फंगस के बाद अब वाइट फंगस का हुआ अटैक


ब्लैक फंगस से जूझ रहे पटना में वाइट फंगस के मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। ब्लैक फंगस से ज़्यादा घातक माने जाने वाले वाइट फंगस से संक्रमित 4 मरीज कुछ दिनों में मिले हैं। वाइट फंगस यानी कैंडिडोसिस फेफड़ों के संक्रमण का मुख्य कारण है। फेफड़ों के अलावा, स्किन, नाखून, मुंह के अंदरूनी भाग, आमाशय और आंत, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन को भी संक्रमित करता है। मरीजों के कोरोना के तीनों टेस्ट नेगेटिव आये हैं।