Read in App


• Wed, 24 Jul 2024 4:06 pm IST


नशे में धुत यात्री ने बस में मचाया उत्पात, ढाई घंटे तक काटा बवाल


अल्मोड़ा : रानीखेत से दिल्ली जा रही रोडवेज बस में नशे में धुत होकर सवार एक यात्री ने जमकर उत्पात मचाया। उसने चालक, परिचालक के साथ ही अन्य यात्रियों से अभद्रता की। उसे समझाने के चलते ढाई घंटे बस रोकनी पड़ी। इसी बीच वह बस के भीतर ही असंतुलित होकर गिर गया और उसे चोट आई। ऐसे में उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया और उपचार के बाद बस आगे बढ़ी।

रानीखेत डिपो की बस यूके 07 पीए 2810 सोमवार देर शाम पांच बजे 18 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस पातली बाजार पहुंची थी कि नशे में धुत यात्री देवेंद्र ने चालक, परिचालक और अन्य यात्रियों के साथ गली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। ऐसे में यात्रियों में अफरातफरी मच गई और वे अपनी सीट पर दुबके रहे। चालक और परिचालक ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह शांत नहीं हुआ। मजबूर होकर चालक को बस रोकनी पड़ी। इसी बीच वह असंतुलित होकर बस के भीतर गिर गया और उसके सिर और आंख में गंभीर चोट आ गई। चालक, परिचालक ने उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। चोट लगने के बाद जब वह शांत हुआ तो ढाई घंटे बाद बस आगे बढ़ी और सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। चिकित्सकों ने भी उसके नशे में होने की पुष्टि की।