Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 2:24 pm IST


राजकीय इंटर कॉलेज भीरी में में शिक्षकों की कमी


राजकीय इंटर कॉलेज भीरी में शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद रिक्त हुए पदों को लेकर शिक्षक-अभिभावक संघ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रिक्त पदों को भरने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मुख्य शिक्षा अधिकारी वाईएस चौधरी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए ज्ञापन में शिक्षक-अभिभावक संघ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जनता ने कहा कि वर्तमान में राइंका भीरी में सहायक अध्यापक विज्ञान, सहायक अध्यापक सामाजिक विज्ञान एवं प्रवक्ता अर्थशास्त्र का पद रिक्त हैं। जबकि प्रवक्ता समाजशास्त्र का पद सृजित ही नहीं है। इसके अलावा सहायक अध्यापक हिंदी का समायोजन अन्यत्र हो गया है। उन्होंने कहा कि अनिवार्य स्थानांतरण के चलते राइंका भीरी से प्रवक्ता रसायन विज्ञान एवं प्रवक्ता भौतिक विज्ञान का स्थानांतरण हो गया है, जिससे विद्यालय के पठन-पाठन पर गहरा संकट पैदा हो गया है।