देहरादून: किसी के कहने पर क्विक सपोर्ट और एनी डेस्क एप डाउनलोड करना दो लोगों को भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने उनसे चार लाख 44 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पहली शिकायत में जीएमएस रोड निवासी विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने खाते की जानकारी लेने के लिए इंटरनेट मीडिया पर बैंक का कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा। संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताते हुए दो मोबाइल पर क्विक सपोर्ट व एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद उसके दो बैंक खातों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पूछकर आरोपित ने दोनों खातों से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए। वसंत विहार के थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दूसरे मामले में नयागांव बद्रीपुर निवासी निसार अहमद को अज्ञात व्यक्ति ने धनराशि वापस करवाने का झांसा देकर मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया और एटीएम कार्ड संबंधी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। आरोपित ने एक लाख चार हजार रुपये निकाल दिए। नेहरू कालोनी थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।