Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 12:00 pm IST


जानिए कैसे बनी रबीना बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं की टॉपर ?


बागेश्वर: 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की संयुक्त मेरिट में तीसरा और बालिकाओं की मेरिट में पहला स्थान हासिल करने वाली विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा की मेधावी रबीना कोरंगा ने बोर्ड परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्रों को हल कर परीक्षा की तैयारी की थी। मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली रबीना और उसके भाई, बहन एक ही मोबाइल फोन से ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं।सकलाणी (लाथी) निवासी नरेंद्र सिंह कोरंगा और पार्वती देवी कोरंगा की सुपुत्री रबीना बचपन से ही मेधावी रही हैं। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मेधावी रबीना ने अमर उजाला को बातचीत में बताया कि वह एक दिन में मात्र तीन से चार घंटे पढ़ाई करतीं थीं। एक दिन में एक विषय को चुनती थीं और उसी पर ध्यान केंद्रित करती थीं। बोर्ड परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्रों को हल करने से उनको परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिली।