Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 7:13 am IST


उत्तराखंड में आज कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ हो सकती है बारिश


राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने के आसार हैं। वहीं, बुधवार को कुछ पर्वतीय जिलों में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। इस संबंध में मौसम विभाग ने संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी की है।

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।