Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Jul 2023 11:56 am IST

अंतरराष्ट्रीय

सूडान में हवाई हमला: 22 नागरिकों की मौत, पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलिट्री फोर्स पर लगाया आरोप


खार्तुम: उत्‍तरी अफ्रीकी देश सूडान में बीते तीन महीनों से मिलिट्री और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच लड़ाई चल रही है। इसी में शनिवार को राजधानी खार्तुम के पास ओमडुरमैन शहर में हवाई हमले किए गए। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ये अटैक शहरी इलाके में हुआ और ये अब तक का सबसे खतरनाक हमला है।

इस हमले के लिए पैरामिलिट्री फोर्स RSF ने सूडान मिलिट्री फोर्स को जिम्मेदार ठहराया है। आरएसएफ के अनुसार, इस हमले में 22 आम नागरिकों की मौत हुई है। सेना ने रेसिडेंशियल इलाके को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सूडान की आर्मी जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान आतंकी हमला करवाकर देश की जनता को निशाना बना रहे हैं।

शनिवार को एयर-रेड से पहले मिलिट्री ने शहर में आरएसएफ के कई ठिकानों पर हमला किया था। इससे बचने के लिए आरएसएफ के लड़ाकों ने आम नागरिकों के घर में पनाह ली थी। आरएसएफ ने एंटी-एयरक्राफ्ट्स से वॉरप्लेन पर जवाबी हमले भी किए थे। वहीं, इस हमले को लेकर सूडान मिलिट्री की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।