हिंदी सिनेमा के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है। उनकी इस फिल्म को अभी भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। वहीं अब शाहरुख खान का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक जर्मन महिला से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस महिला ने शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' देखी थी।
बताया जा रहा है कि वह महिला भारतीय फिल्मों पर रिसर्च कर रही थी। ऐसे में शाहरुख खान ने उस महिला से ढेर सारी बातें की हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर उसे बता रहे हैं कि उन्होंने कई जर्मन फिल्में नहीं देखी हैं और वह महिला को अगली बार आने पर उसे कुछ जर्मन फिल्में लाने के लिए कहा रहे हैं। शाहरुख खान दो मिनट लंबी क्लिप इंटरनेट पर अब इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इस वीडियो को Yoongienthusias नाम के ट्विटर हैंडल पर सपलोड किया गया है।