Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 3:30 pm IST


आप के प्रवक्ता ने शिक्षा व्यवस्था पर जताया रोष


टिहरी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता औतार सिंह राणा ने प्रदेश के दुरस्थ क्षेत्रों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्र मोरी के राइंका सांकरी को वर्ष 2015 में हाईस्कूल से उच्चीकृत इंटरमीडिएट किया गया था। विद्यालय में वर्तमान समय में करीब चार सौ से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन शिक्षकों और भवन की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कहा राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी हमारे नौनिहालों को विद्यालय भवनों और शिक्षकों की कमी से जुझना पड़ रहा है। सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और नजर आती है। कहा जब तक सरकार प्रदेश की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सही तरीके से पटरी नहीं आती है, कैसे हम विकास कर सकते हैं।