रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के रानीगढ़ पट्टी के कोट मल्ला गांव पहुंचकर कईं औषधीय पौधों का रोपण किया। इनमें रोजमैरी समेत विभिन्न औषधीय पौधे शामिल हैं। खास बात यह थी कि औषधीय पादपों का रोपण पर्यावरणविद् जगत सिंह जंगली की मौजूदगी में किया गया है। इस मौके पर प्रगतिशील काश्तकारों को सम्मानित भी किया गया। गौर करने वाली बात यह है, कि जिलाधिकारी यहां हस्तशिल्प को बढ़ावा देते हुए भी नज़र आए।