DevBhoomi Insider Desk • Wed, 22 Dec 2021 7:30 am IST
राजनीति की पिच पर ही नहीं, क्रिकेट के भी धाकड़ खिलाड़ी हैं सीएम धामी
सीएम इलेवनऔर भाजयुमो इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मुख्यमंत्री इलेवन ने यह मैच चार रन से जीता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में सीएम इलेवन की टीम ने सात ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 49 रन बनाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाबाद 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व के भाजयुमो इलेवन निर्धारित सात ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बना पाई।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इनदिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में सीएम धामी की टीम और तेजस्वी सूर्या की टीम के बीच मैत्री मेच खेला गया। पहले ओवर में कप्तान तेजस्वी ने जन्मेजय खंडूड़ी को कैच आउट करवा वापसी का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मैदान में उतरे एमडीडीए के वीसी बृजेश संत ने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच सीएम धामी मैदान पर चोटिल भी हुए और हंसते हुए नाबाद 14 रन बना लौट गए। वहीं, सीएम 11 ने सात ओवर में 49 रन बनाए।