Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 10:00 am IST


आंचल और मदर डेयरी ने ग्राहकों को दिया झटका, दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए


बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक ट्रेनों का सभी रूटों पर नये साल 2023 से संचालन शुरू हो जाएगा। कासगंज तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है।  इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने को लेकर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। नए साल से लगभग सभी रूटों पर रेलवे अधिकारी जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए दिन की घोषणा कर सकते हैं।

वर्तमान में काशीपुर से अलग-अलग रूट पर लगभग 14 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाता है। यहां से दिल्ली, बांद्रा, बरेली, मुरादाबाद, लालकुआं को ट्रेनें संचालित की जाती हैं। अभी ट्रायल के रूप में बांद्रा, बरेली, लालकुआं रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेने संचालित की जा रही हैं। हालांकि लगभग दो माह पूर्व रामनगर-मुरादाबाद रूट पर केवल एक दिन ट्रायल हुआ था।

लेकिन इस रूट पर नियमित इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालित नहीं हो पा रही हैं। वर्तमान में दो इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा ट्रायल किया जा रहा है। भविष्य में इनके एक दर्जन होने की संभावना है। रेलवे ने काशीपुर में 25 हजार केवी का एक पावर हाउस भी बनाकर तैयार कर दिया है। इससे रेल विभाग की सालाना लगभग 1700 करोड़ की बचत होगी। देश में अभी 5016 इलेक्ट्रिक इंजन हैं, जो कि अलग-अलग ट्रेनों के संचालन में उपयोग किए जा रहे है।