DevBhoomi Insider Desk • Sun, 28 Nov 2021 11:30 am IST
आज पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद, गंगा आरती में भी होंगे शामिल
आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय हरिद्वार दौरा पहुंचेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. 29 नवंबर को वह शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे. उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार पतंजलि विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति 5 घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और एक नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. वहीं हवाई मार्ग से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पतंजलि योग पीठ पहुंचेंगे.