वन नेशन वन इंलेक्शन को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है जहां एक तरफ विपक्ष इस फैसले पर सवाल उठा रही है तो वहीं भाजपा इस मामले को लेकर विपक्ष पर सियासी हमला बोल रही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि विपक्ष ने अंर्गलबयानबाजी करने के लिए चोला पहन लिया है समझ नहीं आता है कि कांग्रेस को एक देश एक चुनाव से क्या प्रोबलम है जबकि एक देश और एक चुनाव होगा तो वित्तिय अर्थव्यवस्था में सहारा मिलेगा और जनता को मूलभूत परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेखने का काम कर रही है जबकि जनता ने इनके कुर्कमों के कारण इनको बाहर किया था जिसके चलते 70 साल पुरानी पार्टी को बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है।