Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Jun 2022 2:11 pm IST


IRCTC से बुक कर सकेंगे 24 टिकट, बस करना होगा छोटा सा काम


IRCTC के जरिए काफी आसानी से यूजर ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इससे तत्काल और जेनरल दोनों तरह के ट्रेन टिकटों को बुक किया जा सकता है. IRCTC ने कुछ समय पहले यूजर्स को तोहफा देते हुए टिकट बुकिंग की संख्या को डबल कर दिया था। इससे यूजर IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए एक महीने में 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं. पहले यूजर महीने में 12 टिकट ही बुक कर सकते थे. इससे उनलोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा जो ज्यादा टिकट बुक करते हैं.हालांकि, अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक (Aadhaar-Link) नहीं है तो आप अब 12 टिकट ही बुक कर सकते हैं. पहले बिना आधार लिंक वाले अकाउंट से 6 टिकट बुक किए जा सकते थे. इसमें बदलाव करके अब इसे डबल कर दिया गया है. Aadhaar Update करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के बाद आप IRCTC की आईडी से लॉगिन कर लें. अगर आपका अकाउंट पहले से नहीं है तो आप नया अकाउंट बना सकते हैं. IRCTC पर लॉगिन करने के बाद आपको MY ACCOUNT सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको लिंक योर आधार का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल्स देकर Send OTP पर क्लिक करना होगा. आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. इसे वेरिफाई करके प्रोसेस को पूरा कर लें. इससे आपका आधार आपके IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा और आपका टिकट बुक करने का कोटा भी बढ़ जाएगा.