Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 11:18 am IST


वन विभाग ने किए 30 अवैध टेंट ध्वस्त


रुद्रप्रयाग: वन विभाग द्वारा चोपता के निकट स्थित दुगलबिट्ठा के गन्या तोक में बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 अवैध टेंटों को ध्वस्त किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि यशवंत चौहान,जखोली रेंज अधिकारी गौरव नेगी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गयी जिससे संचालकों में रोष बना हुआ है। स्थानीय युवाओं का एकमात्र रोजगार का जरिया कैम्पों से ही जुड़ा हुआ। विभाग की कार्यवाही के बाद इनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है एवं परिवार का लालन पालन करना मुश्किल हो गया है। कैम्प संचालक भरत सिंह,मनोज भंडारी,रमेश बजवाल,रजनीश बजवाल का कहना है एक ओर स्वरोजगार को बढ़ावा देने कि बात की जाती है दूसरी ओर स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है।