Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 May 2022 8:30 am IST

मनोरंजन

आर्यन खान ने कहा था कि उनके माता-पिता ने उन्हें ड्रग्स न लेने की सलाह दी है: अरबाज मर्चेंट का एनसीबी को बयान


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग बस्ट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विशेष जांच टीम ने क्लीन चिट दे दी। मामले में गिरफ्तार किए जाने और 26 दिन हिरासत में बिताने के सात महीने बाद ये फैसला आया है।

एनसीबी की चार्जशीट के अनुसार अरबाज मर्चेंट, जिसे भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, ने एजेंसी को दिए एक बयान में कहा कि आर्यन खान ने उसे बताया कि उसके माता-पिता ने उसे किसी भी इललीगल एक्टिविटी, विशेष रूप से ड्रग्स के सेवन से बचने की सलाह दी थी।

अरबाज मर्चेंट ने अपने बयानों में आर्यन खान के शामिल होने से बार-बार इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन ने उन्हें कॉर्डेलिया क्रूज पर कोई ड्रग्स नहीं लाने के लिए कहा क्योंकि एनसीबी सक्रिय था। हालांकि अरबाज फिर भी अपने जूतों में थोड़ा गांजा लेकर आए थे। अरबाज ने कहा कि आर्यन और वह करीबी दोस्त थे और आर्यन को पता था कि वह कभी-कभी खुद को शांत करने के लिए मारिजुआना का सेवन करता था।

गिरफ्तारी के तीन दिन बाद 6 अक्टूबर, 2021 को एनसीबी के अधीक्षक वीवी सिंह को दिए अपने बयान में अरबाज मर्चेंट ने उस व्यक्ति का ब्योरा दिया था जिससे उसने गांजा हासिल किया था।